09
Nov 2017
छत्तीसगढ़: भक्तिन राजिम माता सेवा समिति, प्रेम नगर पोंड़ी छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक CG 6601 द्वारा स्थापित इंग्लिश मीडियम स्कूल के कार्यालय का उद्घाटन संस्था के परम संरक्षक माननीय डॉ सियाराम जी साहू अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग आयोग, छ ग शासन द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला साहू संघ कबीरधाम के पूर्व महामंत्री श्री शीतल साहू जी, वर्तमान संगठन के महामंत्री श्री धरम राज साहू एवं डॉ नारायण साहू जी सहित साहू समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री विष्णु साहू जी ने सौजन्य मुलाकात कर संचालक मंडल के सदस्यों को बधाई दी।
इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सुश्री भारतीय संस्कृति साहू जी का प्रवचन एवं संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया था, जिसे सभी स्वजतियों ने ख़ूब सराहा।