Loading Page...

खेल भावना से मैच खेलें खिलाड़ी: साहू


मुंगेली: नगर के हाई स्कूल में आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक तोखन साहू ने किया।

लोरमी. नगर के हाई स्कूल में आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक तोखन साहू ने किया। विधायक साहू ने सभी खिलाडिय़ो से खेल भावना से खेलने की बात कही।


प्रतिस्पर्धा का प्रथम सद्भावना मैच पत्रकार इलेवन व विधायक इलेवन के बीच मैच खेला गया। इसमें विधायक इलेवन ने पहले बैंटिग करते हुऐ 10 ओवर में 94 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार इलेवन ने 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया। इस आयोजन को सभी ने सराहा तथा इस प्रकार के आयोजन करते रहने की बात कही।


कार्यक्रम को सागर सिंह व राजेन्द्र शुक्ला ने भी सम्बोधित किया।  इस अवसर पर प्रशांत शर्मा, सौरभ दुबे, मदन तिवारी, नूतन गुप्ता, विशाल सोनी, मनोज शर्मा, गोलू, निक्कू जायसवाल, संदीप ठाकुर, छोटू गुप्ता, पुनीत शर्मा, राकेश दुबे, अनिल दास, नितेश पाठक, योगेश पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  आयोजक भागवत साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन देवी जायसवाल ने किया।