05
Nov 2017
जमशेदपुर: तेलीसमाज कल्याण समिति की बैठक रविवार को बिष्टुपुर स्थित मोदी पार्क हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य संरक्षक सत्यनारायण गोराई ने की। इस दौरान सर्वसम्मति से 29 नवंबर को रक्तदान शिविर और 31 दिसंबर को वनभोज आयोजित करने पर सहमति बनी। बैठक में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रफुल्ल गोराई, सुनील गोराई, संदीप गोराई, गुरुपद गोराई, महावीर गोराई, ईश्वर गोराई, सुमित गोराई, किशन गोराई आदि शामिल हुए।