05
Nov 2017
अमर उजाला फाउंडेशन’ की ओर से अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा आज अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, पहड़िया में हो रही है। परीक्षा के लिए आये मेधावियों में भारी उत्साह नजर आया। परीक्षा दो पलियों में सुबह 10 से 11:30 बजे और दोपहर एक से 2:30 बजे तक होनी है।
पहली पाली में 9वीं-10वीं और दूसरी में 11वीं-12वीं के कुल 4050 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी सुबह से ही पहड़िया स्थित केंद्र पर पहुंच गए थे। दूसरे जिलों से कई छात्र रात में पहुंच गए थे। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों को उनकी ई-मेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेज दिए गए थे।
परीक्षार्थी से उनकी कक्षा के मुताबिक ही सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी सहित अन्य सौ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्र-छात्राओं को प्रवेश-पत्र के साथ पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य किया गया है।
परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों की समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। छात्र-छात्राएं ‘अमर उजाला’ नोएडा कार्यालय - 9999179966, 0120-4694250 और वाराणसी कार्यालय 8392945723, 8954886483 पर संपर्क कर सकते हैं।
परीक्षार्थी से उनकी कक्षा के मुताबिक ही सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी सहित अन्य सौ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्र-छात्राओं को प्रवेश-पत्र के साथ पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य किया गया है।
परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों की समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। छात्र-छात्राएं ‘अमर उजाला’ नोएडा कार्यालय - 9999179966, 0120-4694250 और वाराणसी कार्यालय 8392945723, 8954886483 पर संपर्क कर सकते हैं।