Loading Page...

About Us

तेली समाज युवा स्वयंसेवको द्वारा www.telisahusamaj.in इस वेबसाइट के माध्यम से समाज से जुड़े सभी सम्भव जानकारीयां देने का प्रयास किया जा रहा हैं। सामाजिक समस्याओं के निवारण हेतु समाज प्रतिनिधियों को एक ही मंच पर लाना और समाजहित में मुद्दों को उठाना इस दिशा में भी कार्यरत हैं।​ ​ एकता की ताकत, समाज की तात्कालिक चुनौतीयां और समाज सेवा.. इन प्रमुख मुद्दो पर सामूहिक संगोष्ठी का सफल आयोजन करने का सार्थक प्रयास जिससे युवाओ व् वरिष्ठो में समाज के प्रति जिम्मेदारी का अहसास बढ़ा है। ​ ​ नारीसशक्तिकरण, शिक्षा, रोजगार, व्यापार, सांस्कृतिक गतविधिया, विवाह पूर्व तथा उपरांत की समस्याओ आदि विभिन्न सामाजिक पहलुओ पर हमारा प्रयास जारी हैं।​ ​ समाज के जरुरतमंद विद्यार्थियो को शिक्षा के लिए मदद करना समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है।​ ​ तेली समाज युवा स्वयंसेवक जन जन मे नई चेतना और उमंग का संचार करने का पुरजोर प्रयास अपने सिमित संसाधनों व् माध्यमो से कर रहे हैं। भारतवर्ष में प्रत्येक तेलीजन यथायोग्य अपना सहयोग और समर्थन समाज के सर्वागीण विकास के लिए करे।​ ​ तेली समाज युवा स्वयंसेवको का मुख्य उद्देश्य समाज से जुड़े सदस्यो तथा भारत के साथ साथ अन्य देशो मे रह रहे तेली समाज के सदस्यो को समाज के प्रति जागरूक करना तथा समाज को प्रगतिशील बनाने में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।​ ​ इसी आशय के साथ तेली समाज युवा स्वयंसेवक शिक्षा के क्षेत्र मे समाज के विद्यार्थी के उज्वल भविष्य के लिए करियर मार्गदर्शन, करियर परामर्श, कौशल विकाश प्रशिक्षण, सायबर अपराध, साक्षात्कार की तैयारी तथा नौकरी के बारे मे जानकारी देने का हर प्रयास कर रही है।​ ​ समाज के युवक - युवतीयो के शादी - ब्याह के संबंध बनाने मे मदद करने के लिए एक वैवाहीक वेबसाइट ( www.shaadi.telisahusamaj.in)का निर्माण किया गया है। तेली समाज युवा स्वयंसेवक समाज के विकास तथा समाज कार्य के लिए तत्तपर है..​

​आओं साथ बने जागृत समाज​